बलरामपुर : उत्तर प्रदेश में सरकार चाहे आपराधिक मामलों को कम करने के नाम पर चाहे अपनी कितनी भी पीठ थपथपा ले, लेकिन हकीकत यही है कि राज्य में अभी भी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन पति सपा नेता फिरोज पप्पू की देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। घटना के बाद से नगर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली सूचना के मुताबिक सपा नेता फिरोज पप्पू रात्रि में लखनऊ से वापस घर पहुंचे थे। घर के बाहर ही अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। परिजन जब तक अस्पताल पहुंचाते उनकी मौत हो गई।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
स्वास्थ्य अधीक्षक तुलसीपुर डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि गले पर गहरे घाव के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पहुंच गहन पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। फिरोज पप्पू की हत्या की सूचना फैलते ही स्थानीय सपा, भाजपा व अन्य संगठनों के नेताओं ने दुख जताते हुए घटना की निंदा की है।