लखनऊ, 02 फरवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को तीन उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद 12 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। रायबरेली से आरपी यादव और प्रयागराज के प्रतापपुर से विजमा यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।
पढ़ें :- "Bihar Election 2025: पटना में RJD कार्यालय में हुई महागठबंधन नेताओं की अहम बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन"
सपा की सूची के अनुसार रायबरेली से आरपी यादव, चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से अनिल प्रधान पटेल, मानिकपुर से वीरसिंह पटेल, प्रयागराज जिले के प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्य, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चंद्र शुक्ला, बाराबंकी जिले के जैदपुर (अजा) से गौरव रावत और हैदरगढ़ (अजा) से रामभगन रावत, बहराइच के भटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, श्रावस्ती जिले के भिनगा से इंद्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मो. असलम राईनी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके पहले जारी हुई तीन उम्मीदवारों की सूची में लखनऊ के सरोजनीनगर से अभिषेक मिश्रा, कौशाम्बी के सिराथू से पल्लवी पटेल और कुशीनगर जिले के फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्या को टिकट दिया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2022