Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका को किया खारिज

कोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका को किया खारिज

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 18 जून 2022। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इसके बाद अब उन्हें तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत में रहना होगा।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई की विशेष न्यायधीश गीतांजलि गोयल की अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में ईडी की छापेमारी अभी भी चल रही है, इसी वजह से कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके सभी विभागों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दे दिये थे।

ईडी ने आम आदमी पार्टी व दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने मंत्री के नियंत्रण वाली कंपनियों की करीब 4.81 करोड़ की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया था।

Advertisement