Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. कटिहार से अमृतसर और बरौनी से कोयंबतूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का बढ़ा फेरा, यात्रियों को होगा फायदा

कटिहार से अमृतसर और बरौनी से कोयंबतूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का बढ़ा फेरा, यात्रियों को होगा फायदा

By Rajni 

Updated Date

पटना। उत्तर बिहार से गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बढ़ोतरी की गई है। इसमें बरौनी से कोयंबतूर जाने वाली और कटिहार से अमृतसर जाने वाली दो स्पेशल ट्रेन शामिल है। यह दोनों ट्रेनें अब अधिक फेरे लगाएंगी।

पढ़ें :- लखनऊ में ट्रेन से कट कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

इससे साउथ और पंजाब की ओर जाने वाले यात्री को काफी सुविधा मिलेगी। बताया गया की यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था।

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल ट्रेन अब अधिक फेरे लगाएगी। बरौनी और कोयम्बत्तूर बीच गाड़ी संख्या 03357 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल ट्रेन में अब और 14 फेरे की वृद्धि की गई है।

यह ट्रेन 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। जबकि, कोयम्बत्तूर और बरौनी बीच गाड़ी संख्या 03358 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा था। इसके परिचालन में अब और 14 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05 जुलाई से 04 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

वही, गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन* – कटिहार और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

पढ़ें :- हरियाणाः रोहतक से जुड़ा अयोध्या, फरक्का एक्सप्रेस से रामलला के दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु

गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन*- अमृतसर और कटिहार बीच गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement