2 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय बैठक: आतंकवाद और शांति प्रक्रिया पर एकजुट हुई राजनीति
कांग्रेस के सबसे चहेते कार्यकर्ता और भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के घर पर असम पुलिस ने नोटिस चिपकाया है….उन्हें युवा कांग्रेस की असम इकाई की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता की शिकायत के मामले में पूछताछ के लिए 2 मई को दिसपुर बुलाया है….इसे लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी और असम सीएम पर हमला बोला है….कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि असम के दलबदलू सीएम हिमंता बिस्व सरमा जो अमित सरमा को पीछे छोड़ने में लगे हैं वे सुर्खियों में रहने की अपनी इन हरकतों के चलते बदनाम हो चुके हैं..सुरजेवाला ने कहा कि वह कभी पवन खेड़ा, कभी बीवी श्रीनिवास और कभी किसी और को गिरफ्तार करना चाहते हैं…वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कभी एक बार PM उनको शारदा मामले में गिरफ्तार करना चाह रहे थे…और इसलिए वे बीजेपी में शामिल हो गए उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान न दीजिए…
कांग्रेस ने बिस्व सरमा पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट कर जवाब दिया…सरमा ने ट्वीट कर लिखा कि असम पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है…वर्तमान में एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से IPS की धारा 354 के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है…महिला कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस पार्टी के भीतर सुरक्षित वातावरण की कमी के लिए मुझे दोष देना अनुचित है…कृपया आरोपी की कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की सलाह दें…इसके साथ ही असम सीएम ने नोटिस का फोटो भी शेयर किया है….आपको बता दें कि भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर उनके ही संगठन की असम इकाई की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है..अंगकिता दत्ता का आरोप है कि बीवी श्रीनिवास उनके साथ 6 महीनें से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव कर रहे थे…उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं को टैग करते हुए ट्वीट भी किया…
मानसिक उत्पीड़न का आरोप
पढ़ें :- विधानसभा चुनाव नतीजाः कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान का साथ छूटा, मध्य प्रदेश में भाजपा पर बरसे फूल ही फूल
अंगकिता दत्ता ने इसके बाद दिसपुर थाने में FIR दर्ज कराई…शिकायत के मुताबिक श्रीनिवास पिछले 6 महीने से उन पर सेक्सिस्ट रिमार्क इस्तेमाल कर उनका शोषण कर रहे हैं…वरिष्ठ नेताओं से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं…पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए श्रीनिवास को पूछताछ के लिए बुलाया है…वहीं इस मामले में कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है….