Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सद्दाम को STF ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, सरकार ने रखा था एक लाख का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सद्दाम को STF ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, सरकार ने रखा था एक लाख का इनाम

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और एक लाख के इनामी सद्दाम को एसटीएफ ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सद्दाम के न मिलने पर प्रयागराज में उसकी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही थी। लखनऊ और प्रयागराज की टीम भी उसकी तलाश में जुटी थी।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

पूछताछ में अशरफ और अतीक अहमद के खुल सकते हैं कई राज

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था। सद्दाम बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ का साला है। उसके खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। गुरुवार को एसटीएफ उसे लेकर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पहुंची। माना जा रहा है कि सद्दाम से अशरफ और अतीक अहमद के कई राज खुल सकते हैं।

मालूम हो कि उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जिला जेल में ही रची गई थी। यहां बंद रहे माफिया अशरफ का साला सद्दाम तीन साल से बरेली में ही किराए पर रह रहा था। वह प्रयागराज के रसूखदारों, शूटरों व अन्य जगह से आए लोगों की अशरफ से मुलाकात कराता था। उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की अशरफ से मुलाकात कराने में भी सद्दाम और उसके खास गुर्गे बरेली निवासी लल्ला गद्दी की भूमिका सामने आई थी।

बिथरी थाने में सद्दाम, लल्ला गद्दी और उसके अन्य गुर्गों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दूसरा मुकदमा सद्दाम व उसके साथियों के खिलाफ बारादरी थाने में दर्ज हुआ था। उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम भूमिगत हो गया था।

पढ़ें :- मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल, गिरफ्तार
Advertisement