चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने 1,012.57 अंक तक की छलांग लगाई, वहीं निफ्टी भी 292.60 अंक तक उछलने में सफल रहा।
Updated Date
नई दिल्ली, 03 जनवरी। साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाती हुए निवेशिकों को हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज दिया। लगातार हुई चौतरफा खरीदारी के कारण सोमवार को फ्लैट ओपनिंग करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई। चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने 1,012.57 अंक तक की छलांग लगाई, वहीं निफ्टी भी 292.60 अंक तक उछलने में सफल रहा।
BSE का सेंसेक्स 929.40 अंक की मजबूती के साथ 59,183.22 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने सोमवार को 56.27 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 58,310.09 अंक के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार में तेज उठापटक का नजारा हुआ। इस 10 मिनट में ही सेंसेक्स पहले तेज खरीदारी के समर्थन से 58,610.47 अंक तक उछला। इसके बाद बिकवाली के दबाव में 58,519.70 अंक तक लुढ़क भी गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स में तेजी ला दी। लगातार हो रही चौतरफा खरीदारी के बल पर 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 520.17 अंक की उछाल के साथ 58,773.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में हल्की गिरावट भी आई, लेकिन ये गिरावट थोड़ी देर ही रही, क्योंकि खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में लिवाली का जोर बना दिया। बाजार में खरीदारी का ये सिलसिला दोपहर 2:30 बजे तक लगातार चलता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 1,012.57 अंक की छलांग के साथ 59,266.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स इस उच्च स्तर पर टिक नहीं सका और सोमवार को टॉप लेवल से मामूली तौर पर फिसल गया। इसकी वजह से ये सूचकांक 929.40 अंक की मजबूती के साथ 59,183.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
03.01.2022
Closing Sensex Update pic.twitter.com/R8CpQ1gRMu— BSE India (@BSEIndia) January 3, 2022
पढ़ें :- Market Buzzes : अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार, 15 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार- कैट
Nifty 271.65 अंक की मजबूती के साथ 17,625.70 स्तर पर बंद
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी सोमवार को 33.10 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,387.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट में ही खरीदारी के सपोर्ट से Nifty उछलकर 19,473.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने अगले 5 मिनट में ही निफ्टी को गिराकर 17,383.30 अंक तक पहुंचा दिया। हालांकि शुरुआती 10 मिनट के बाद हुई चौतरफा खरीदारी ने निफ्टी को भी मजबूती दी। इस खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे निफ्टी 156.80 अंक की मजबूती के साथ 17,511.05 अंक पर पहुंच गया।
इस स्तर पर बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसके कारण निफ्टी (Nifty) की छलांग पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगता हुआ नजर आया, लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने एक बार फिर बाजार पर कब्जा कर लिया। खरीदारों की ओर से की गई लगातार लिवाली के कारण निफ्टी दोपहर 2:30 बजे के कुछ देर बाद ही 292.60 अंक की मजबूती के साथ के उच्चतम स्तर 17,646.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद ही मुनाफावसूली और दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस स्तर से थोड़ा नीचे आकर 271.65 अंक की मजबूती के साथ 17,625.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Market Update for the day.
See more> https://t.co/xBwq7m50qD https://t.co/F6ARBV5yep#NSEUpdates #Nifty #Nifty50 #NSEIndia #StockMarketIndia pic.twitter.com/lN2KU9JHH8पढ़ें :- Gold And Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचा सोना
— NSEIndia (@NSEIndia) January 3, 2022
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 266 लाख करोड़ से बढ़कर 269.95 लाख करोड़ हुआ
सोमवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 6 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सोमवार को कारोबार में लगातार हुई खरीदारी के कारण स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 266 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 269.95 लाख करोड़ रुपये हो गया।
दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 6.33%, आयशर मोटर्स 4.90%, बजाज फिनसर्व 3.51%, बजाज फाइनेंस 3.47% और ICICI बैंक 3.32% की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 1.44%, डॉ रेड्डीज लैब 1.10%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.88%, डिवीज लैब 0.58% और टेक महिंद्रा 0.32% की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।