अंबाला। दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर बना अंबाला के पास लगता शंभू टोल प्लाजा एक बार फिर सिंधु बॉर्डर में तब्दील हो सकता है। दरअसल कई किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों को बिना परमिशन दिल्ली जाने से रोकने के लिए टोल प्लाजा पर नुकीली तारें, बड़े-बड़े पत्थर, रेत के कट्टे आदि पहुंचा दिए गए हैं।
पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा
वही एसपी अंबाला ने भी साफ कहा है कि अगर इस बार किसी तरह का कोई नुकसान होता है तो कारवाई की जाएगी। अंबाला में एक बार फिर किसान और पुलिस आमने-सामने हो सकते हैं। दरअसल 13 फरवरी को कई किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, जिसके लिए कई बैठकें की गई।
किसानों ने आम जनता से भी उनके इस आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है। इस दिल्ली कूच के दौरान कई किसान संगठन पंजाब से आएंगी, जिन्हे रोकने के लिए अंबाला पुलिस ने शंभू टोल प्लाजा पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। टोल प्लाजा पर नुकीली तारें, बड़े-बड़े पत्थर, रेत के कट्टे आदि रखे जा रहे हैं।
13 को कई किसान संगठनों का दिल्ली जाने का ऐलान
इस बारे में अंबाला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 13 को कई किसान संगठनों ने दिल्ली जाने का ऐलान किया है। साल 2020 में भी किसानों ने जब दिल्ली जाने का ऐलान किया था तब काफी नुकसान हुआ था और आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
इस बार हमने सभी इंतजाम किए हैं। किसी प्रकार के प्रदर्शन के लिए पुलिस से परमिशन लेनी जरूरी होती है। लेकिन अभी तक किसानों द्वारा कोई परमिशन न मांगी गई है और न हमने कोई परमिशन दी है।