लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शिकायत करने की जिद पर अड़ी किशोरी की बड़ी बहन के प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। चार दिन बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या व धमकाने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। मितौली के सीओ सुबोध जायसवाल ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मजिस्ट्रेट के आदेश पर मृतका के शव को खोदवा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना नीमगांव थाना क्षेत्र के तिगोड़वा गांव की है।