पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी को ये फिल्म पसंद नहीं है तो इसमें परेशान होने की क्या बात है, वो दूसरी फिल्म बना ले।
Updated Date
नई दिल्ली, 15 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के झंडाबरदार ‘कश्मीर फाइल’ फिल्म के आने के बाद बौखला गए हैं। इन दिनों इस फिल्म की हर ओर चर्चा हो रही है।
इन दिनों #TheKashmirFiles फिल्म की चर्चा हो रही है,
जो लोग 'freedom of expression' के झंडे लेकर घूमते हैं, वो बौखलाए हुए हैं।
एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है।
जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है।
पढ़ें :- Parakram Diwas 2023: परमवीरचक्र विजेताओं के नाम से होगी अंडमान-निकोबार के द्वीपों की पहचान, PM मोदी रखेंगे नाम
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/nWgq0R9riI
— BJP (@BJP4India) March 15, 2022
अम्बेडकर भवन में आयोजित बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर फाइल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पैरोकारी करने वाले बौखलाए हुए हैं। एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। कश्मीर फाइल की विवेचना करने की बजाय विवाद हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है। लेकिन कोई सत्य उजागर करने का साहस करे तो उसे समझने और स्वीकारने को लोग तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 दिन से इस फिल्म के खिलाफ एक षडयंत्र चल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि उनका विषय ये फिल्म नहीं है। लेकिन जो सत्य है उसे सही रूप में लाना देश की भलाई के लिए है। इसके कई रूप हो सकते हैं, किसी को पसंद आएगा किसी को नहीं। हैरानी इस बात की है कि जिस सत्य को तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है, उसको दबाने की पूरी कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ये फिल्म पसंद नहीं है तो इसमें परेशान होने की क्या बात है, वो दूसरी फिल्म बना ले।
गौरतलब है कि कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीरी पंडितों के घाटी से निकाले जाने और इस दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक और कलाकारों ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।