Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तराखंडः हत्या का आरोपी चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में, रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

उत्तराखंडः हत्या का आरोपी चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में, रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

By Rakesh 

Updated Date

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। 20 साल के करण उर्फ कन्नू के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे गोली मारकर फरार होते हुए कैद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना का हरिद्वार पुलिस ने तुरंत ही खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
Advertisement