Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मानवीय चेहराः नहीं था ठहराव, फिर भी महिला के प्रसव के लिए रोकी गई सुपरफास्ट पुणे-दानापुर एक्सप्रेस

मानवीय चेहराः नहीं था ठहराव, फिर भी महिला के प्रसव के लिए रोकी गई सुपरफास्ट पुणे-दानापुर एक्सप्रेस

By Rakesh 

Updated Date

प्रयागराज रेलवे प्रशासन ने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए सुपरफास्ट ट्रेन रोकवा दी। ट्रेन रुकने से पहले ही एंबुलेंस स्टेशन पर तैयार थी। रेल प्रशासन ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

पढ़ें :- PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, दिल्ली को 12200 करोड़ की दी सौगात, लोगों का सफर हुआ और आसान

पति के साथ पुणे से बिहार के बक्सर जा रही थी तरन्नुम 

पुणे से बिहार के दानापुर जा रही सुपरफास्ट में प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने के बावजूद ट्रेन रोक दी गई। गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S-1 में खुशी तरन्नुम पति के साथ पुणे से बिहार के बक्सर जा रही थी।

रास्ते में खुशी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो पति ने सूचना टिकट चेकिंग स्टाफ को दी। स्टाफ ने जबलपुर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। तब तक ट्रेन मानिकपुर स्टेशन से प्रयागराज की ओर चल दी थी। जबलपुर कंट्रोल ने इसकी जानकारी प्रयागराज में कॉमर्शियल कंट्रोल को दी।

सूचना मिलते ही ट्रेन को शंकरगढ़ स्टेशन पर रोके जाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, ट्रेन का वहां ठहराव नहीं था। शाम 7:22 बजे ट्रेन को शंकरगढ़ स्टेशन पर रोका गया। शाम 7:45 बजे तक खुशी को शंकरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां उसकी रात 8:45 बजे नार्मल डिलीवरी हुई। उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

पढ़ें :- UP में बदले इतने स्टेशनों के नामः अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा निहालगढ़ स्टेशन, समोसे के लिए मशहूर है निहालगढ़
Advertisement