यूपी के हरदोई जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने दो घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया,
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने दो घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, चोर जेवर और नगदी चुरा ले गए। चोरी उस इलाके में हुई, जहां से अभी कुछ रोज पहले पुलिस ने कुछ अंतर्जनपदीय चोरों को पड़कर जनपद की कई चोरियों का खुलासा किया था और अब वारदात थम जाने का दावा किया था। लेकिन एक बार फिर चोरों ने इस इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है।
पिहानी कस्बे में देर रात दो घरों में घुसे चोरों ने ताला तोड़कर नगदी व जेवर पार कर दिए। जानकारी होने पर लोगो ने हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मोहल्ला लोहानी में अतीक और उसके भाई के मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अतीक ने बताया कि वह परिवार के साथ छत पर सोया था जबकि पड़ोस में बना भाई लईक का मकान बंद पड़ा था। लईक परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। अतीक ने बताया कि चोरों ने कमरे के कुंडा काटकर दरवाजा खोल लिया। बताया कि आलमारी में रखे पत्नी के जेवर एक हार, झाला,हाथ फूल,टीका और 1500 रुपए नगद चोरी कर लिए। बताया कि पड़ोस में भाई के कमरे का ताला काटकर दरवाजा खोला तो आहट सुनकर उसकी आंख खुल गयी। अतीक के मुताबिक उसने नीचे मोबाइल की रोशनी से देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति बाहर खड़ा था। उन्होंने डंडा फेंककर चलाया तो वह भाग खड़ा हुआ दो अन्य अज्ञात व्यक्ति कमरे में थे वह भी भाग खड़े हुए। अतीक ने बताया कि चोरों ने उसकी दो बहनों और एक भाई का जेवर भी पार कर दिया। अतीक के मकान के बाहर बाउंड्री नही बनी है और घर आबादी के बाहर खेतो की ओर बने है। चर्चा है कि चोरों ने इसी का फायदा उठाकर हाथ साफ कर दिया।