अब तक सब लोग यही सलहा देते है कि योग कीजिए फायदा होगा शरीर काफी लचक होगी लेकिन योगा का एक कड़वा सच भी है।
Updated Date
नई दिल्ली बच्चे हो या बड़े हो हर किसी को यही पता है कि योग करने से आपके शरीर को फायदा पहुंचेगा इसीलिए काफी लोग फिट रहने के लिए स्वास्थ्य अच्छा हो इसके लिए योगा करते है और बाकी लोगों को भी योगा करने के लिए कहते है जाहिर सी बात है योग काफी सेहतमंद होता है आपके शरीर के रक्तचाप को भी बनाए रखता है । चेहरे पर निखार भी होता है ऐसे अनेकों फायदे है जो आप योगा के लिए गिनवा सकते है लेकिन बस यही आप भूल कर जाते है योगा के फायदे हर कोई तो जानता ही है पर योगा से कई नुसकान भी होते है इसके बारे में काफी कम लोग जानते है तो चिंता मत कीजिए हम आज आपको बताएंगे कि योग करने के समय ऐसी कौन-सी बात है जिसका ध्यान रखना जरूरी है वर्ना यह आपको परेशानी में डाल सकता है।
योग करने से क्या नुकसान होते है?
योग अच्छे से करे किसी के नेत्तृव में में योग करेंगे तो कभी नुकसान दायक नहीं होगा लेकिन किसी बड़े के निगरानी के बगैर योग करेंगे तो नुकसानदायक हो सकता है।
– सबसे पहले तो ध्यान रखने वाली चीज तो यह है कि कभी भी योग जरूरत से ज्यादा नहीं करनी चाहिए वर्ना यह काफी नुकसान पहुंचा सकता है । शरीर के अंदर किसी भी तरीके का प्रेशर पड़ने से गंभीर समस्या हो सकती है इसीलिए जरूरी है कि कोई भी आसन करते वक्त जोर ना लगाए।
– योगा करने से चोट या फिर घाव भी आपको हो सकता है गलत तरीके से स्ट्रेच करने या बिना वजह किसी शरीर के अंग में दबाव बनाने में चोट या घाव भी हो सकती है इसीलिए कोशिश करें कि अपने योगा गुरू से पूछताछ करके उनके ही निगरानी में योगा करें इसे आपको नुकसान नहीं पहुंचेगा।
– सबसे जरूरी बादत यह है कि योगा गलत तरीके से अगर किया जाएगा तो शरीर के पाचन में काफी तकलीफ हो सकती है ऐसी स्थिती में कोशिश करें कि या तो योगा से पहले कुछ भी ना खाएं और खाए भी तो बहुत हल्का खाए।
– एक और बात ध्यान रखने वाली यह है कि योगा करने से शरीर में पसीना आता है इसीलिए कुछ लोग नहा लेते है या फिर ठंडा पानी पी लेते है जो कि सरासर गलत है क्योंकि योगाभ्यास करने से हमारा शरीर गर्म होता है ऐसे में नहाएंगे तो काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।