तारक मेहता का उल्टा चश्मा सुर्खियों में
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
देशभर में हमेशा सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है….इस शो के प्रोड्यूसर असिद मोदी पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं…जिसको लेकर पिछले कई दिनों से कई लोगों के बयान सामने आ रहे हैं…दरअसल एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असिद मोदी पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे…उन्होंने शो के मेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी…वहीं मुंबई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी,ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है….
‘माफी मांग ले तो कोई दिक्कत नहीं’
वहीं अब जेनिफर ने कहा है कि अगर असित मोदी माफी मांग लेते हैं तो वो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है….एक इंटरव्यू में बात करते हुए जेनिफर ने कहा कि पहले यही लग रहा था कि इतना टाइम क्यों लग रहा है…असित ने मेरे नोटिस का रिप्लाई किया…बहुत ब्लेम गेम किया है…उन्होंने दावा किया है कि’ मैनें नशे में मेल को-स्टार्स के साथ लड़ाई की…क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं मर्दों के साथ लडूंगी? मानती हूं कि कभी-कभी मैं ड्रिंक करती हूं… लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं शराब पीकर लड़ाई करती हूं…उन्होंने मनगढ़ंत बातें की हैं..उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कोई भी भेदभाव नहीं था और वो पूरी टीम के लिए फादर फिगर हैं’
‘एक्टर्स भी एक ही चीज बोल रहे हैं’
पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल
बता दें कि जेनिफर शो में मिसेज रोशन सोढ़ी को रोल निभा रही थीं…बीच में कुछ सालों के लिए दिलखुश रिपोर्टर ने उन्हें रिप्लेस किया था…हालांकि फिर बाद में दिलखुश ने शो छोड़ दिया और जेनिफर की री-एंट्री हुई….जेनिफर ने बात करते हुए बताया कि असित ने ये आरोप लगाया है कि दिलखुश प्रेग्रेंट थी और ये बात मुझे पता चल गई थी तो मैंने इस बात का फायदा उठाया और शो में वापस आ गई…अगर् ऐसा था तो उन लोगों ने मुझे शो पर वापस लिया क्यों था? और तो और दिलखुश उस समय प्रेग्रेंट नहीं थी…मैं लगातार उसके टच में हूं….अब तो और भी एक्टर्स सामने आ रहे हैं फिर भी वो एक ही चीज बोल रहे हैं…उन्हें समझ कैसे नहीं आ रहा है…