Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. यह फूल कर देगा ऐसा जादू पहचान में नहीं आएंगे आप!

यह फूल कर देगा ऐसा जादू पहचान में नहीं आएंगे आप!

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली ।  कैलेंडुला” का फूल कह ले या फिर गेंदा का फूल, यह फूल काफी मददगार होता है। इस फूल का रंग सुनहरे या नारंगी होता है। कैलेंडुला के फूलों का उपयोग जड़ी-बूटी के रूप में किया जाता है और इसे विभिन्न प्रकार के त्वचा समस्याओं, जैसे कि जलन, कटाव, सूजन, मुंहासे, दाग-धब्बों और अन्य त्वचा संक्रमण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कैलेंडुला की क्रीम और तेल भी बाजार में उपलब्ध हैं जिसका उपयोग त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। इनके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा के एजिंग प्रभाव को कम करते हैं और इनमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

कैलेंडुला के तेल के फायदे आखिर क्या होते है 

Advertisement