Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. शाकाहारी लोगों के लिए यह खाना है जरूरी!

शाकाहारी लोगों के लिए यह खाना है जरूरी!

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली   खानपान के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने फिट है और कितने ज्यादा शरीर से कमजोर है ऐसे ही हम शाकाहारी की बात की जाए तो उनको पूरी तरीके से पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है और कोशिश करते है कि वो चीजें खाए जो कि आपके लिए यानि की जो शाकाहारी लोग है उनके लिए लाभकारी हो ताकि आप हर काम कर सके और आपको कमजोरी भी महसूस ना हो तो चसलिए जानते है वो कौन-सी चीजे है जो कि शाकाहारियों को खाना जरूरी है।बता दें कि शाकाहारी भोजन करने वालों में ओमेगा-3 पोषक तत्व की कमी ज्यादा रहती है, जिससे कई बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है।
ओमेगा-3 फैटी एसिड के फायदे
कई रिसर्च में पाया गया है कि हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और ब्लड प्रेशर के जोखिम को कम करने में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अहम रोल अदा करता है। इसकी कमी से कमजोरी और नींद की समस्या हो सकती है। इसलिए हर किसी को अपने खानपान में ओमेगा 3 को रखना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, शरीर को अल्फा लिनोलेनिक एसिड वाले ओमेगा-3 की आवश्यकता होती है। ये ब्रेन के लिए महत्वपूर्ण होता है। नॉन-वेजिटेरियन फूड्स में ये आसानी से मिल जाता है लेकिन शाकाहार में इसकी कमी होती है।
चिया सीड्स में ओमेगा 3
चिया सीड्स में ओमेगा 3 पाया जाता है। ये हमारी सेहत के लिए जबरदस्त फायदेमंद होता है. कई अध्ययनों में पाया गया कि पाचन के लिए चिया सीड्स कमाल का असरदार होता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड काफी अच्छी मात्रा में मिलता है। फाइबर और प्रोटीन की भी ज्यादा मात्रा इसमें पाई जाती है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, रोजाना की जरूरत के हिसाब से चिया सीड्स को आहार में शामिल करना चाहिए.
अखरोट में ओमेगा 3
अखरोट भी सेहत के लिए जबरदस्त फायदेवाला होता है। इसमें ALA ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाया जाता है। अखरोट में प्रति कप 3.346 ग्राम अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है। ये मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं कम होती है और हार्ट भी मजबूत बनता है। हेल्थ एक्सपर्ट अखरोट के नियमित तौर पर सेवन की सलाह देते हैं।
पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने
Advertisement