Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Remedies for Toothache :दांतदर्द से अगर आप भी है परेशान,जरूर अपनाए घरेलू उपचार

Remedies for Toothache :दांतदर्द से अगर आप भी है परेशान,जरूर अपनाए घरेलू उपचार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Remedies for Toothache :दांत दर्द की समस्या से काफी लोग परेशान रहते है,जब दाँतो मे दर्द शुरू हो जाता है तब कुछ भी नही समझ आता की क्या किया जाए,दाँतो का दर्द काफी परेशान कर देता है,यह एक आम समस्या लगती है लेकिन इससे होने वाली तकलीफ से अक्सर दिमाग पूरी तरह घूमने लगता है,अगर अचानक से दाँतो मे दर्द शुरू हो जाए और डेन्टिस्ट के पास जाना पोसिबल न हो तो घर के किचन की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे बड़ा से बड़ा दर्द आसानी से भगाया जा सकता है. आइए इन उपायों पर गौर करते हैं जिन्हें अपनाकर आपकी तकलीफ जल्द दूर हो सकती है

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  

दांतों के दर्द दूर करने के घरेलू उपाय
लौंग Clove:लौंग का उपयोग अक्सर मसाले के लिए किया जाता है,लेकिन दांत दर्द मे लौंग काफी फायदेमंद साबित होता है, इसके लिए आप लौंग की कली को दर्द वाले दांतों के बीच में दबा दें. इसे चबाएं नहीं, बल्कि चूसते रहें. इससे दांतों का दर्द और झनझनाहट दोनों दूर हो जाएंगे

प्याज onian:प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया पर असरदार होता है। इसके साथ ही यह दांत दर्द का घरेलू इलाज के तौर पर भी एक प्राकृतिक दवा की तरह उपयोग किया जा सकता है

गर्म पानी Hot Water: गर्म पानी के जरिए भी दांतों के दर्द को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप एक ग्लास पानी को किसी पैन में गर्म करें और इसमें आधा चम्मच मिक्स कर लें. अब इसे गुनगुना करने के बाद छोटे-छोटे घूंट लें. पानी को मुंह के अंदर होल्ड करें जिससे दांतों की सिंकाई हो जाए. अगर 10 ले 15 मिनट तक इस प्रोसेस को करेंगे तो तकलीफ दूर होने की पूरी उम्मीद रहेगी.

बर्फ ice:बर्फ की मदद से भी इस दर्द से निजात पाई जा सकती हैं. आपको बस एक बर्फ प्लास्टिक के थैले में डालनी होगा और इस थैले को किसी साफ कपड़े के अंदर लपेट कर अपने दांतों पर रखना होगा. कोशिश करें की आप इसे 15 मिनट तक अपने दांतों पर रख सकें. वहीं अगर आप बर्फ को दर्द वाले दांत पर नहीं रखना चाहते हैं, तो आप इसे अपने गालों के उस हिस्से पर रख दें, जिसके नीचे आपका वो दांत जिसमें दर्द हो रहा है.

पढ़ें :- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दवा घोटाले के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, ‘आप’ कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन
Advertisement