Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः मसूरी में खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंडः मसूरी में खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

By Rakesh 

Updated Date

मसूरी। मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एनडीआरएफ, मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक को निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः बंद मकान में चोर देख मकान मालिक ने मोबाइल में देखा लाइव तो भेज दी पुलिस, लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शहर के पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। मृतक दिल्ली से अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आया था। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि युवक काफी गहरी खाई में गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार (29) पुत्र ब्रह्म कुमार निवासी दुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई। उमेश अपने चाचा रवि और दो अन्य रिश्तेदार अमन, देवेंद्र के साथ मसूरी घूमने आया था।

Advertisement