1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिमाचलः भारी बारिश के बीच किन्नौर में फंसे पर्यटकों को बचाया गया, सेना और आईटीबीपी के जवानों का साहसिक अभियान  

हिमाचलः भारी बारिश के बीच किन्नौर में फंसे पर्यटकों को बचाया गया, सेना और आईटीबीपी के जवानों का साहसिक अभियान  

हिमाचल में भारी बारिश के बीच कई पर्यटक फंस गए हैं। इन सभी का रेस्क्यू किया गया है। इस अभियान में सेना और आईटीबीपी के जवान सहयोग कर रहे हैं।

By Rajni 

Updated Date

किन्नौर। हिमाचल में भारी बारिश के बीच कई पर्यटक फंस गए हैं। इन सभी का रेस्क्यू किया गया है। इस अभियान में सेना और आईटीबीपी के जवान सहयोग कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में फंसे विदेशियों सहित कुल 95 पर्यटकों को पांच उड़ानों में सांगला से चोलिंग (किन्नौर) पहुंचाया गया है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। सेना और आईटीबीपी की टीमें बचाव अभियान में सहयोग कर रही हैं। उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने कहा कि बीते दिन भी किन्नौर के भावावैली के कारा क्षेत्र में करीब 28 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और होमगार्ड के बचाव दलों को शीघ्र मौके पर भेजा गया। कारा में 28 व्यक्ति मवेशियों के साथ फंसे हुए थे। इनमें से 8 व्यक्ति ज्यूरी प्रजनन केंद्र, 4 कक्षस्थल फॉर्म, 3 नाथपा के निवासी और 10 भावा घाटी के निवासी थे।

इन्हें प्रशासन की मदद से सुरक्षित मूलिंग गांव पहुंचाया गया है। वहीं तीन व्यक्ति कारा में मवेशियों की देखरेख के लिए रुके हैं। उन्हें पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त इंडिया हाइक्स की टीम के 18 पर्वतारोहियों को भी काफनू बेस में सुरक्षित पहुंचाया गया है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com