जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। क्रॉसिंग पर ट्रेलर के खड़ी हो जाने से सुपरफास्ट ट्रेन को क्रॉसिंग से ठीक पहले रोकना पड़ा। जिससे लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात
शटल व सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। जेसीबी की मदद से ट्रेलर को निकालकर बाहर किया गया। घटना जफराबाद -जौनपुर सिटी के बीच जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर हुई।
इससे हजारों ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानियां हुई। इस घटना से बनारस-लखनऊ हाइवे भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही पर सीओ सिटी व ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए।