Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यात्रियों को राहतः परिवहन निगम ने वोल्वो और शयनयान बसों का किराया 20 फीसदी घटाया

यात्रियों को राहतः परिवहन निगम ने वोल्वो और शयनयान बसों का किराया 20 फीसदी घटाया

By HO BUREAU 

Updated Date

volvo bus

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने ठंड में यात्रियों को बहुत राहत दी है। निगम ने गुरुवार से वोल्वो और शयनयान बसों के किराये में 20 फीसदी की कमी कर दी है। बताया जाता है कि सर्दी में बसों में यात्रियों की संख्या घट गई थी, जिससे परिवहन निगम को घाटा हो रहा था।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

इसी घाटे को पूरा करने के लिए किराए को कम किया गया है। वोल्वो बसों का किराया 2.86 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 2.30 रुपये और शयनयान बसों का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 2.10 रुपये कर दिया गया है।

यह किराया सीजन के 9 जनवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यालय की ओर से जनरथ बसों का किराया कम किया जा चुका है। जनरथ बस का किराया 1.63 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपये प्रति किमी और 2 बाई 2 जनरथ बस का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी की जगह 1.60 रुपये प्रति किमी हो चुका है।

Advertisement