मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में महिला मित्र के उत्पीड़न से परेशान सिपाही ने सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि पिंकी दीक्षित नाम की युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी। युवती सिपाही से 25 लाख की मांग कर रही थी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
रुपए न देने पर रेप केस में फंसाने की दे रही थी धमकी
परिजनों ने कहा कि महिला रुपए न देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। मृतक पुलिसकर्मी 2019 में भर्ती हुआ था। उसका तबादला 2023 में सीतापुर से मुरादाबाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में हुआ था। मृतक पुलिसकर्मी की कुछ दिन पहले ही रामपुर में तैनात महिला कांस्टेबल से सगाई हुई थी।
जल्द ही मृतक सूरजपाल की होने वाली थी शादी
जल्द ही मृतक पुलिसकर्मी सूरजपाल की शादी होने वाली थी। सुसाइड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने उन्नाव की रहने वाली पिंकी दीक्षित व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना थाना सिविल लाइंस इलाके के डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी की है।