सोनभद्र। जबलपुर से आई CBI ने रिश्वतखोरी मामले में एनसीएल के जीएम समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। CBI को घर से 13 लाख कैश और संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। दोनों अफसरों पर मुआवजा के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
जबतक विस्थापित घूस नहीं देते थे, तब तक उनकी मुआवजे वाली फाइल अटकी रहती थी। इसी मामले की शिकायत पर सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई की जबलपुर टीम ने कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल के ब्लॉक बी कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय व आवास पर शुक्रवार दोपहर बाद छापा मारा था।
यह कार्रवाई परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की शिकायत पर की गई। लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने परियोजना के महाप्रबंधक सईद गोरी एवं राजस्व शाखा में पदस्थ भू-अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने बताया कि दो करोड़ मुआवजे के एवज में दो लाख की रिश्वत मांगी गई थी। पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ भू-अर्जन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।