Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेलीः बैंक में चोरी करने जा रहे दो शातिर गिरफ्तार, तमंचा व सब्बल बरामद

रायबरेलीः बैंक में चोरी करने जा रहे दो शातिर गिरफ्तार, तमंचा व सब्बल बरामद

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले की नसीराबाद पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बैंक में चोरी करने जा रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा, कारतूस व चोरी में प्रयुक्त होने वाला सब्बल बरामद किया। दोनों इससे पहले भी बैंक में चोरी का प्रयास कर चुके थे। लेकिन अलार्म बज जाने के कारण वो सफल नहीं हुए।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

दोनों आरोपी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और वहां भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों को रहीमगंज मार्ग के डिहवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के शिंकजे में आए दोनों आरोपियों के नाम मनोज व अरविंद है। दोनों डीह थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव के निवासी हैं और दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। वहां मौका मिलने पर चोरियों को अंजाम देते थे।

बीते 3 सितंबर को दोनों ने नसीराबाद में संचालित यूको बैंक में चोरी का प्रयास कर नकबजनी की, लेकिन ऐन वक्त पर अलार्म बज जाने के कारण दोनों भाग गए। बुधवार को दोनों फिर बैंक को निशाना बनाने के लिए तैयारी कर निकले थे। लेकिन पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही थी और दोनों को रहीमगंज मार्ग के डिहवा के पास दबोच लिया।

दोनों की तलाशी में मनोज के पास से एक तमंचा व कारतूस व अरविंद के पास से एक सब्बल बरामद हुआ। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों दिल्ली में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनके ऊपर नसीराबाद थाने में पहले से भी मुकदमा दर्ज है।

पढ़ें :- मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल, गिरफ्तार
Advertisement