सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चार तमंचा व कारतूसों के जखीरे के साथ साथ स्मैक भी बरामद किया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मामला जयसिंहपुर कोतवाली के गंगेव गांव का है। जहां से पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक 12 बोर देशी बंदूक, तमंचा सहित 50 कारतूस व स्मैक बरामद किया है।
पुलिस की माने तो पुरानी रंजिश में दोनों शातिर अपराधी ग्राम प्रधान मैधन दिनेश सिंह और सरवन ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह की हत्या की साजिश रच रहे थे। लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। पकड़े गए शातिर बदमाश ओम प्रकाश पाण्डेय पर 14 आपराधिक मामले तो कन्हैया उर्फ कंधई निषाद पर 16 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।