West Bengal Blast News: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में शनिवार को हुए एक देसी बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। धमाका पूर्वी मिदनापुर के अर्जुन नगर इलाके के नारीबिला गांव में हुआ। यह बम धमाका मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में टीएमसी नेता राजकुमार के घर में हुआ है. इस हादसो में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. साथ ही इसमें कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. यह धमाका टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की सभा से पहले भूपतिनगर में हुआ. इसके साथ ही तृणमूल बूथ अध्यक्ष का शव विस्फोट स्थल से डेढ़ किमी दूर बरामद किया गया.
पढ़ें :- Kolkata: Suvendu Adhikari Meets Families of Deceased, Offers Condolences Amid Tragedy
Blast took place in ArjunNagar Gram Panchayath Naryabila village in East Medinipur .@abhishekaitc is suppose to hold rally in #Kanthi East Medinipur today. 2 bodies have been recovered and 1 critically injured. @news18dotcom @CNNnews18 pic.twitter.com/no57HJ1c0a
— Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) December 3, 2022
इस बम धमाके में टीएमसी कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. खबर है कि देसी बम यहां मिला है, जिससे यह बम धमाका हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिदनापुर थाना अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना खतरनाक था. यह रात 11 बजे की घटना है. अचानक रात को तेज आवाज के बाद इस धमाके की जानकारी मिली.
पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा
BJP ने लगाया गंभीर आरोप
आपको बता दें कि, बम धमाके के कारण सियासी बवाल भी चरम पर है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था. बीजेपी का कहना है कि आने वाले महीनों में पंचायत चुनाव है और टीएमसी की यह हंगामा करने की एक तैयारी थी. बीजेपी ने मामले में NIA जांच की मांग भी की है। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. टीएमसी के बूथ सभापति राजकुमार और विश्वजीत गायन का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस और टीएमसी नेताओं की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि कुछ समय पहले भी उत्तर 24 परगना में एक टीएमसी नेता सुकुर अली को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा था.