उदयपुर, 13 मई। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि पार्टी जल्द ही ‘एक परिवार एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू कर सकती है।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
वन फैमिली-वन टिकट पर सहमति होनी चाहिए और इसमें अपवाद तभी हो जब परिवार का दूसरा व्यक्ति पांच साल से अलग से संगठन के लिए काम कर रहा हो।
तो अगर किसी को चुनाव लड़ना है, तो उसे व्यक्तिगत तौर पर संगठन को पांच साल देने होंगे : श्री @ajaymaken pic.twitter.com/wL71jl78gX
— Congress (@INCIndia) May 13, 2022
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
माकन ने उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर में कहा कि पार्टी के पदाधिकारी इस नियम पर सहमत हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस इसे लागू कर सकती है। माकन ने कहा कि इस नियम से सिर्फ ऐसे परिवार के सदस्य को छूट मिलेगी जिसने 5 साल तक पार्टी के लिए बहुत अच्छा काम किया होगा। अब पैराशूट उम्मीदवारों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी।
अनुशासन को लेकर भी हमारे संगठन के अंदर चर्चा हुई है कि किस तरह से अनुशासन को इनफोर्स किया जाए।
संगठन के अंदर अनुशासन को और मजबूत करने के लिए क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, इसके ऊपर भी हम चर्चा कर रहे हैं : श्री @ajaymaken#NavSankalpShivir pic.twitter.com/zpZJYifHnh
— Congress (@INCIndia) May 13, 2022
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
अजय माकन ने कहा कि पार्टी में 50 फीसदी युवाओं को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। ये बदलाव बूथ और ब्लॉक स्तर भी किए जाएंगे। माकन ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के पदाधिकारियों के मूल्यांकन के लिए कांग्रेस एक मूल्यांकन विंग भी बनाएगी। ये विंग पार्टी से जुड़े लोगों का मूल्यांकन करेगी। जो अच्छा काम करेंगे वो पुरस्कृत होंगे और जो काम नहीं करेंगे वो पार्टी से बाहर किए जाएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर शुक्रवार से शुरु हुआ है। यहां कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी नेता देश और पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर संवाद कर रहे हैं।