देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को हैक (Union Ministry of Information and Broadcasting's Twitter account hacked) कर लिया गया। हैकर्स ने उस अकाउंट से कुछ मैसेज भी किए।
Updated Date
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को बुधवार सुबह हैक कर लिया गया। मंत्रालय के आधिकारिक हैंडल का नाम बदलकर ‘एलोन मस्क’ कर दिया गया था और कुछ समय के लिए हैकर्स ने मंत्रालय के अकाउंट से पोस्ट भी किए। लेकिन थोड़ी देर बाद ही मंत्रालय ने ट्विटर को रिकवर कर लिया और सभी को सूचना दी कि अब उनका अकाउंंट ठीक कर लिया गया है।
आज सुबह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को हैक (Twitter account hacked) कर लिया गया। हैकर्स ने उसमें “Great job. New Year event,” मैसेज भी किये। इस बारे में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने फॉलोअर को ट्वीट करके जानकारी दी कि अब हैंडल को रीस्टोर कर लिया गया है।
The account @Mib_india has been restored. This is for the information of all the followers.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) January 12, 2022
प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट भी हो चुका है हैक
पिछले महीने की शुरुआत में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खाते को संक्षिप्त रूप से हैक (Twitter Account Hacked) कर लिया गया था और बिटक्वाइन से संबंधित ट्वीट किया गया। 12 दिसंबर को पीएम मोदी की ट्विटर टाइमलाइन पर ये ट्वीट शेयर किया गया था। हालांकि, बाद में मामला ट्विटर तक पहुंचा और अकाउंट को तुरंत ठीक कर लिया गया।
#BreakingNews: सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को आज सुबह हैक किया गया। मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है।@ianuragthakur @MIB_India #latestnews pic.twitter.com/z9mw7QM6Qn
— India Voice (@indiavoicenews) January 12, 2022