Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. UPSC Mains Exam : UPSC मेंस की परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी

UPSC Mains Exam : UPSC मेंस की परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 05 जनवरी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा हालात की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 को तय कार्यक्रम के मुताबिक यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी को आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

कोविड नियमों का होगा पालन

आयोग ने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सरकारों की ओर से लगाए जा रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों से ये सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनके आवागमन में कोई असुविधा ना हो। उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्र आवागमन पास के रूप में इस्तेमाल किए जाने हैं।

राज्यों को सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश

राज्य सरकारों से आगे अनुरोध किया गया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा पदाधिकारियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के आयोजन की तारीख से कम से कम एक दिन पहले यानी 6 से 9 जनवरी और 14 से 16 जनवरी तक सार्वजनिक परिवहन को बेहतर से बेहतर स्तर पर चालू किया जाए।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

गौरतलब है कि कुछ उम्मीदवारों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए 7 जनवरी से शुरू होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई होगी।

Advertisement