Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. उर्फी ने पहना पिज्जा स्लाइस..लोगों ने अगले कॉस्टयूम का दिया आइडिया

उर्फी ने पहना पिज्जा स्लाइस..लोगों ने अगले कॉस्टयूम का दिया आइडिया

By Rakesh 

Updated Date

अलग पहनावे से बनाई पहचान

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

अपने अलग पहनावे के कारण अपनी पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं…उर्फी हमेशा अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं…एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है…जिसमें वह पिज्जा का बना हुआ टॉप पहने नजर आ रही हैं…साथ ही वह इस वीडियो में पिज्जा खाती हुई भी दिख रही हैं..उर्फी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया..anyone ?

अक्सर होती हैं ट्रोल

हमेशा की तरह उर्फी की इस पोस्ट पर भी लोगों ने जमकर कमेंट कर रहे हैं…कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल..कुछ यूजर्स उन्हें अगले कॉस्ट्यूम के लिए सलाह भी दे रहे हैं…एक यूजर ने लिखा- गोलगप्पे का बना आउटफिट भी अगली बार ट्राई करना..अन्य यूजर ने उन्हें कोका कोला के बोतल की ढक्कन से बनी ड्रेस पहनने के लिए कहा…एक अन्य यूजर ने लिखा –नहीं, हमें समोसा पसंद है..हम देसी लोग हैं..एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमने चॉकलेट और आइसक्रीम का कहा था, और आप पिज्जा बनके आ गई….

कई शो में कर चुकी हैं काम

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वह ब्लू ओवरऑल गाउन में दिखी थीं…उन्होंने ब्लू मास्क भी पहना था..जो इसी ड्रेस का हिस्सा था..इस आउटफिट में बस उनकी आंखे और होंठ दिखाई दे रहे थे..उनकी इस ड्रेस पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था….वहीं उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से ही लाइमलाइट में रहती हैं…वह कई टीवी सीरियलों का हिस्सा रह चुकी हैं…वह सबसे पहले सोनी टीवी की बड़े  भैया की दुल्हनिया में नजर आई थीं..इसके अलावा वह स्टार प्लस के चंद्रनंदिनी शो में भी दिखाई दी थीं…कसौटी जिंदगी की जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं….

Advertisement