Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UttarPradesh Elections 2022 : कैराना में अमित शाह ने किया घर-घर जनसंपर्क, लगे जय श्रीराम के नारे

UttarPradesh Elections 2022 : कैराना में अमित शाह ने किया घर-घर जनसंपर्क, लगे जय श्रीराम के नारे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मेरठ, 22 जनवरी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शामली जिले के कैराना पहुंचे, जहां उन्होंने घर-घर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद अमित शाह को अपने बीच देखकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। उत्साहित लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। अमित शाह ने कहा कि कैराना से पलायन कराने वाले अब खुद पलायन कर गए हैं। कैराना में अब सुशासन दिखाई दे रहा है।

पढ़ें :- Pakistan से बढ़ते तनाव के बीच PM Modi की हाई लेवल मीटिंग, रणनीतिक फैसलों की चर्चा तेज
पढ़ें :- फर्जी जन्म प्रमाणपत्र को लेकर बीजेपी नेता ने अमित शाह को लिखा पत्र

शाह की बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ जिलों में होगा। इन 11 जिलों की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 21 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। अब बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करने और संगठन को मजबूती देने के लिए निकल पड़े हैं। शनिवार को केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कैराना पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। बारिश के बीच कैराना आए अमित शाह ने लोगों से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

अमित शाह ने कहा कि कैराना में अब सुशासन दिखाई दे रहा है। कैराना से पलायन कराने वाले अब खुद पलायन कर गए हैं। लोगों ने कहा है कि मोदी जी की कृपा हुई है। योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा। आने वाले दिनों में उप्र भारत का सबसे विकसित राज्य बनने जा रहा है। कभी व्यापारी परिवारों को यहां से पलायन करना पड़ा था। अब वो वापस आ गए हैं। उप्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखना, तुष्टीकरण खत्म करना, 01 जाति के लिए काम करने वाली सरकारों की प्रथा को खत्म करना है। इसलिए एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुतम से बनेगी। अमित शाह ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि कोरोना के कारण पार्टी के कार्यकर्ता भले ही ना पहुंच पाएं, लेकिन 10 फरवरी को आप सुबह-सुबह ही कमल का बटन दबाकर प्रचंड बहुत से बीजेपी सरकार बनाएं। उप्र के सभी वर्गों की एक ही आवाज सुनाई पड़ रही है- इस बार बीजेपी 300 पार।

पढ़ें :- बिहार में लोकसभा चुनाव तैयारीः जद (यू) अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ में 29 को गरजेंगे अमित शाह

वहीं शाह को अपने बीच देखकर लोग गदगद हो गए और जय श्रीराम के नारे लगाए। कैराना में टीचर्स कॉलोनी में अमित शाह ने जनसंपर्क किया। व्यापारी राकेश गर्ग के प्रतिष्ठान साधु स्वीट्स पर पहुंचे और उनका हालचाल लिया। उल्लेखनीय है कि साधु स्वीट्स 70 साल पुरानी दुकान थी। 2014 में बदमाशों के डर से साधु पलायन करके अंबाला चले गए थे। उस दौरान बदमाशों ने उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बीजेपी सरकार बनने पर वो कैराना वापस लौटे। इस दौरान अमित शाह ने व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि अब कैराना को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य परिवारों से भी मुलाकात की।

शाह की शामली और बागपत जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक

घर-घर जनसंपर्क अभियान के बाद शामली स्थित होटल ओर्चिड में गृहमंत्री अमित शाह ने शामली और बागपत जिले के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गुटबाजी और कलह को भुलाकर बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की ताकत हैं और उसकी बात को अनदेखा नहीं किया जाएगा। पोलिंग बूथ पर पूरी ताकत से काम करना है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना आकर पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की थी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था।

Advertisement