1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi news:देव दीपावली के मौके पे 21लाख दीपों से जगमग होगी काशी,अलग-अलग घाटों पर की गई विशेष तैयारीया

Varanasi news:देव दीपावली के मौके पे 21लाख दीपों से जगमग होगी काशी,अलग-अलग घाटों पर की गई विशेष तैयारीया

Dev Deepawali 2022:देव दीपावली के अवसर पर काशी में भव्य तैयारिया की गई है,इस साल 21 लाख दीपों से देव दीपावली के मौके पे काशी के घाटों को रोशन किया जाएगा,आज के दिन काशी के घाटों पर देश-विदेश से आए पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है,इस मौके पर काशी में भव्य तैयारिया की गई है, इस मौके पर पुलिस ने गोदौलिया-दशाश्वमेध और गोदौलिया-मैदागिन के बीच नो व्हीकल जोन घोषित किया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Varanasi news:देव दीपावली के अवसर पर काशी में भव्य तैयारिया की गई है,इस साल 21 लाख दीपों से देव दीपावली के मौके पे काशी के घाटों को रोशन किया जाएगा,आज के दिन काशी के घाटों पर देश-विदेश से आए पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है,इस मौके पर काशी में भव्य तैयारिया की गई है, इस मौके पर पुलिस ने गोदौलिया-दशाश्वमेध और गोदौलिया-मैदागिन के बीच नो व्हीकल जोन घोषित किया है.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

देव-दीपावली के अवसर पर अलग-अलग घाटों पर विशेष आयोजन होने हैं, ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ख़ास इंतजाम किए हैं,कई रास्तों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है, इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है,देव दीपावली के मौके पर पुलिस ने गोदौलिया-दशाश्वमेध और गोदौलिया-मैदागिन के बीच नो व्हीकल जोन घोषित किया है, इसके अलावा चार और तीन पहिया वाहनों को सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा, बेनिया से रामापुरा और रामापुरा से गोदौलिया के बीच प्रतिबंधित किया गया है, यह सभी वाहन डायवर्ट होकर आगे जाएंगे.

आज के लिए पुलिस ने जो इंतजाम किया गया है उसके मुताबिक बेनिया और मैदागिन टाउनहाल पार्किंग में चार, तीन पहिया वाहनों को खड़ा कराया जाएगा, इसके अलावा पड़ाव सूजाबाद चौकी से चार पहिया, ऑटो को राजघाट पुल पर प्रतिबंधित किया गया है. भदऊं चुंगी से भैंसासुर घाट कोई बड़ा वाहन नहीं जाएगा. कज्जाकपुरा तिराहे से बड़े वाहनों को राजघाट जाने पर रोक रहेगी.

एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि लंका से अस्सी जाने वाला मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा. हरिश्चंद्र घात की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा. सभी वाहन विजय तिराहा होकर निकलेंगे. एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक अन्य जिलों से आने वाले वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. सिर्फ पैदल चलने वाले और ठेला गाड़ियों को ही अनुमति होगा. अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों को शहर से बाहर ही डॉयवर्ट किया जाएगा.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com