संभल। यूपी के संभल जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया ह़ै। तीनों भाई एक बाइक पर दावत खाकर घर लौट रहे थे। हादसा गवां रोड पर कैलादेवी थाना इलाके के रझेड़ा गांव के पास हुआ।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
जहां वाहन बाइक को रौंद कर फरार हो गया। हादसे में बाइक पर सवार तीन भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे जबकि तीसरा रिश्ते का भाई बताया गया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवाया। जाम खुलवाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। तीन लोगों की मौत से मृतकों के गांव नारंगपुर में गमगीन माहौल है।