कोटद्वार। डेरियाखाल से कोटद्वार की तरफ लगभग 1 किमी दूरी पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस रेस्क्यू करने में सफल हो पाई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पढ़ें :- उत्तराखंडः खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, चार गंभीर
जिसकी पहचान जयवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जलेथा, लैंसडाउन उम्र लगभग 47 वर्ष के रूप मे की गई। 1 वर्ष पहले ही आर्मी में एमटी की नौकरी से रिटायर होकर आया था। लैंसडाउन से प्राइवेट टैक्सी बुकिंग में चलाता था, जिसका परिवार लैंसडाउन में ही निवास करता है। परिजनों व ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि जयवीर सिंह हरिद्वार बुकिंग में सवारी छोड़ने गया था तथा वापस घर लैंसडाउन जा रहा था।