नई दिल्ली। ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक की विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र नगर के लोहा मंडी नेपाली पार्क में दो दिन पहले आग लगने से वहां बसे लोगों की झुग्गियां उजड़ गईं। जैसे ही यह खबर विधायक दुर्गेश पाठक को लगी, वह अपने कार्यकर्ता साथियों एवं फायर ब्रिगेड के साथ आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे।
पढ़ें :- दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, DRM सहित अन्य अफसर पहुंचे
विधायक ने तुरंत सभी पीड़ितों के लिए खाना, वाटरप्रूफ टेंट, सोने के लिए गद्दे-रज़ाई, पानी आदि की व्यवस्था कराई। श्री पाठक ने पूरी रात जागकर यह सुनिश्चित किया कि एक-एक पीड़ित तक राहत सामग्री पहुंच रही है। आज दूसरे दिन भी विधायक ने पीड़ितों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से झुग्गियां तैयार की जा रही हैं। झुग्गियां तैयार होने तक पीड़ितों को तीनों वक्त का खाना, वाटरप्रूफ टेंट, गद्दे-रज़ाई, पानी आदि मिलता रहेगा।