बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में डीसीएम वाहन से सामान उतार रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। कादरचौक क्षेत्र के ललसी नगला गांव निवासी ओमवीर पुत्र वीरपाल राजस्थान में एक भट्टे पर मजदूरी करता था। भट्टे का काम खत्म होने के बाद वह डीसीएम वाहन पर अपना सामान लादकर गांव वापस आ रहा था।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
मृतक के साथ कादरचौक के तीन परिवार और जिला शाहजहांपुर के मजदूर भी साथ में थे। डीसीएम चालक बुधवार को सुबह 6:00 बजे सामान उतारने गांव गया। उसने गांव के बाहर गाड़ी रोक दी और सामान उतारने के लिए कह दिया। जिस पर मजदूर ओमबीर ने चालक से अधिक सामान होना बताकर गाड़ी को घर तक पहुंचाने के लिए कहा।
जब डीसीएम गांव के अंदर पहुंची तो हाईटेंशन लाइन गाड़ी के ऊपर से गुजर रही थी। जैसे ही ओमवीर डीसीएम के ऊपर सामान उतारने के लिए चढ़ा तो वह हाईटेंशन लाइन से टच हो गया और टच होते ही कंरट लगने से उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र को दी और विद्युत सप्लाई को बंद कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।