महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले में सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। दुर्घटना में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
ग्रामीण हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया। मृतक पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैदा पोखरहवा का रहने वाला था।