Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मुंबई की जुड़वा इंजीनियर बहनों ने एक ही शख्स से की शादी, पुलिस ने दूल्हे पे दर्ज किया केस

मुंबई की जुड़वा इंजीनियर बहनों ने एक ही शख्स से की शादी, पुलिस ने दूल्हे पे दर्ज किया केस

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Maharashtra news:एक अजीबोगरीब घटना में, मुंबई में आईटी इंजीनियर के रूप में काम करने वाली जुड़वाँ बहनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मालशीरास तालुका में एक ही व्यक्ति से शादी कर ली। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दूल्हे को माला पहनाती नजर आ रही हैं। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायक की गई है. एसपी सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी।

पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली

देखें शादी का Video:

पढ़ें :- 7–8 सितंबर 2025: रात के आसमान में खिलेगा लाल चाँद

पुलिस ने रविवार को बताया कि एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है.

बता दें कि दोनों बहनें आईटी कंपनी में काम करती हैं. सोलापुर में शादी आयोजित की गई, जिसमें लकड़ियों का मां समेत परिवार के लोग शामिल हुए. हाल ही में पिता के गुजर जाने के बाद से लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं. खास बात यह है कि दूल्हा- दुल्हन का परिवार भी इस शादी के लिए राजी है.

Advertisement