Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अब कड़ाके की सर्दी दिखाएगी तेवर: आज से चलेगी तेज बर्फीली हवा, इस सप्ताह से कोहरा पड़ने की भी संभावना

अब कड़ाके की सर्दी दिखाएगी तेवर: आज से चलेगी तेज बर्फीली हवा, इस सप्ताह से कोहरा पड़ने की भी संभावना

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Winter Weather: The cold winter in Rajasthan, the mercury reached 0.5 degree in Fatehpur

दिसंबर के महीने में हर साल दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सर्दी वैसे भी काफी प्रसिद्ध है. हालांकि, इस साल आधा दिसंबर बीतने को है लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. पिछले 2 दिनों से दिन का तापमान सामान्य से लगभग 4 से 5 डिग्री ऊपर चल रहा है. लोग 5 डिग्री ऊपर चल रहा है. लोगों के मन में सवाल है कि दिसबंर के महीने में दिन का तापमान सामान्य से अधिक क्यों है और सर्दी क्यों नहीं पड़ रही है? इस बीच मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियां आज यानी 13 दिसंबर तक रहेंगी. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है.सप्ताह के अंत तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी अपने तेवर कड़े कर देगी. इस सप्ताह से घना कोहरा पड़ने का भी अनुमान है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से बर्फीली हवा के तेज होने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट होनी शुरू होगी. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से भी यह गिरावट दर्ज होगी. मंगलवार से तापमान 26 डिग्री और आठ डिग्री तक रहने का अनुमान है.

शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री तक पहुंच जाएगा. दरअसल अभी तक कोहरे नहीं पड़ा है और इसी कारण से धूप धरती तक पहुंच रही है. जब कोहरा पड़ेगा तब सर्दी से राहत खत्म होगी. इस सप्ताह से कोहरा पड़ने की भी संभावना है.

Advertisement