Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ये क्या पहन लिया उर्फी जावेद ने.. सभी का ध्यान खींचा

ये क्या पहन लिया उर्फी जावेद ने.. सभी का ध्यान खींचा

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन के लिए जानी जाती हैं। अधिकतर  उन्हें अपनी लुक्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इन सबसे बेफिक्र उर्फी लुक्स से कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

जब भी वह पैपराजी के सामने आतीं हैं तो सभी को चौंका देती हैं। उर्फी अपने नए लुक के साथ एक बार फिर से नजर आईं।बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस इस बार भी बोल्ड आउटफिट में दिखीं। यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने सार्वजनिक रूप से सभी का ध्यान खींचा हो।

वह एक बर्थडे सेलिब्रेशन में हैंगआउट के लिए पहुंची थीं। उन्होंने अपने सिर को लाल दुपट्टे से कवर किया हुआ था और एक दुपट्टे को दोनों हाथों के साइड में लिया था जिसे वह लहराते हुए पोज दे रही थीं।

पैपराजी को दिए पोज

बता दें कि उर्फी जब पोज दे रही थीं तो उनके पीछे बहुत से लोग खड़े थे जो उन्हें देख रहे थे। पैपराजी से उर्फी कहती हैं ‘एक दूसरे को क्यों मार रहे हो मुझ पर मरो ना’। एक पैपराजी ने कहा हम भी तो मरते हैं आपके ऊपर। उर्फी उससे आगे कहती हैं कि दिखा तो नहीं एक दिन असली में मर के दिखाओं।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

‘खूबसूरती तो कपड़ों में हैं’

उर्फी जावेद के यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने कमेंट में कहा कि सार्वजनिक रूप से इस एक्पोजर के लिए क्यों उसकी गिरफ्तारी नहीं होती ?

एक यूजर ने कहा कि हिजाब का सम्मान करो। बाकी आपको जो करना है करो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। एक अन्य ने लिखा, सस्ती लोकप्रियता,सस्ती मानसिकता। एक ने लिखा- सिर्फ पैसे के लिए और कुछ नहीं।क्योंकि खूबसूरती तो कपड़ों में है।

Advertisement