इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल देखने को मिल रहा है बड़ा सवाल यहीं खड़ा हो रहा है कि आखिर क्यों एनसीपी के अध्यक्ष ने पद छोड़ दिया है.
Updated Date
महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने मंगलवार को कुछ ऐसी घोषणा कर दी जिससे ना सिर्फ एनसीपी में बल्कि कई ऐसी पार्टियों में ह़ड़कंप मचा हुआ है सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर क्यों एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ रहे है शरद पवार कई सवाल लोगों के मन में खड़े हो रहे है क्या पीछले दिनों अजीत पवार की बीजेपी में शामिल होने के अटकले लगाई जा रही थी क्या यहीं है वजह या फिर अंदरूनी मामला कुछ और है लेकिन जब से ऐलान किया गया है शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का तब से कई ऐसे कार्यकर्ता है जो इस दुख से ऊभर नहीं पाए है इसी के साथ लगातार अपील भी कर रहे है कि वो ऐसा कदम ना उठाएं
शरद पवार की बेटी ने की थी भविष्यवाणी
बता दें कि अप्रैल की महीने में शरद पवार की बेटी यानि की सुप्रिया सुले ने भविष्यवाणी की थी कि 15 दिनों के भीतर महाराष्ट्र और दिल्ली में राजनीति भूचाल आने वाला है ऐसे में सुप्रिया सुले की यह भविष्यवाणी थोड़ी-थोड़ी सच होते हुए नजर आ रही है जब से सुप्रिया ने यह भविष्यवाणी की थी उसके 13वें दिन ही शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया अब महज दो दिन और बचें है इन दो दिनों में दिल्ली में क्या भूचाल आने वाला है यहीं सब के मन में सवाल उठ रहा है.
दो लोग रेस में आगे
इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यहीं उठता है कि आखिर इस पद पर कौन काबिज होने जा रहा है ऐसे में दो नाम इस रेस में दिख रहे पहला नाम अजीत पवार का बताया जा रहा है जो कि शरद पवार के भतीजे है तो वहीं दूसरा नाम सुप्रीया सुले का है जो कि शरद पवार की बेटी है अजीत पवान को खासा अनुभव है जिससे की वो इस महाराष्ट्र की राजनीति में खासा योगदान दे सकते है तो वहीं सुप्रीया सुले की बात करी जाए तो उनके पास काफी कम राजनीति अनुभव है.
एनसीपी अध्यक्ष पद के लिए बनाई गई कमेटी
जानकारी दे दे कि शरद पवार ने इस्तीफे के बाद एनसीपी के चीफ के लिए कुछ नाम सुझाए है उन्होंने कहा था कि इस समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, के के शर्मा, पी सी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अव्हाड, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और जयदेव गायकवाड़ शामिल होने चाहिए.