Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः न्यूज एंकर की जहां दफनाई लाश, वहां बन गई सड़क, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ः न्यूज एंकर की जहां दफनाई लाश, वहां बन गई सड़क, तीन गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

कोरबा। पांच साल पूर्व कुसमुंडा कोरबा निवासी न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने सलमा सुल्ताना का मर्डर करना स्वीकार किया है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पांच साल पहले कोरबा से अचानक लापता हो गई थी सलमा सुल्ताना 

पांच साल पहले कोरबा की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना अचानक लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी दो फरवरी 2019 को दर्ज की गई थी। सलमा की तलाश में पुलिस ने काफी हाथ पैर मारा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच अचानक एक माह पूर्व पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे।

मुखबिर से पता चला कि सलमा सुल्ताना की हत्या कर उसे नहर के पास गाड़ा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने निशानदेही पर उस जगह खुदाई शुरू की जहां अब नेशनल हाइवे बन चुका है। लेकिन सलमा सुल्ताना का कंकाल नहीं मिला।

इस बीच पुलिस के हत्थे सलमा का प्रेमी मधुर साहू हाथ लग गया और पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार और एक हार्ड डिस्क बरामद किया है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
Advertisement