Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. क्यों रहती है आंखों में समस्या?

क्यों रहती है आंखों में समस्या?

By Avnish 

Updated Date

 नई दिल्ली । आज की जमाने में काफी लोग ऐसे है जिनका आधे से ज्यादा काम फोन से और लैपटॉप से होता है इसीलिए ना चाहते हुए भी अपना वक्त लोग दोनों चीजों में देते है। ऑफिस के अलावा भी लोग लैपटॉप और फोन पर फिल्म, रिल्स, वीडियोज या सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त व्यतित करते हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि बूढ़े, जवान से लेकर सभी उम्र के लोग अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त फोन पर गुजारते हैं। इन सब के कारण लोगों की आंखें थक जाती है। अब सवाल यह है कि डिजिटल आई स्ट्रेन कम करने के लिए क्या किया जाए।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

 

Advertisement