कुशीनगर। क्रोध इंसान को अंधा बना देता है। ऐसी स्थिति में वह कोई भी खौफनाक कदम उठा सकता है। ऐसी ही घटना यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरीब गांव में हुई। गुस्साए व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी व बेटी की निर्मम हत्या कर दी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
सूचना पर पहुंची रामकोला थाने की पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी और पुत्री की हत्या करने के बाद हैवान पति फरार हो गया। आरोपी ने मामूली कहासुनी के बाद इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। इंद्रजीत अली (52) पुत्र अमीर अली ने अपनी पत्नी जखुरिन निशा (50) और बेटी रुबीना (18) पर संबल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे की है।