जसपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई। महिला अपने खेत पर घास काटने गई थी। घटना यूपी बॉर्डर से सटे उत्तराखंड के रायपुर गांव की है।
पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के मोहम्मदपुर राजौरी गांव निवासी महिला उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने गई थी। इस दौरान गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उत्तराखंड बार्डर से सटे उत्तरप्रदेश के गांव मोहम्मद पुर राजौरी निवासी महिला कमलेश देवी (45) पत्नी मुरारी सिंह उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने गई थी। इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुंची।