Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Crime News: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर ने बुरी तरह बुजुर्ग ससुर को पीटा, vedio हुआ वायरल

Crime News: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर ने बुरी तरह बुजुर्ग ससुर को पीटा, vedio हुआ वायरल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi News: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का एक मामला सामने आया है ,दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने बुजुर्ग ससुर की पिटाई की है एक के बाद एक लगातार कई झापड़ लगाने लगी उस समय वहा लोकल पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन किसी ने उस महिला को नही रोकने की कोशिश की.यह सारा वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

दिल्ली पुलिस में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर का जब वीडियो वायरल हुआ तब वहा के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया फिलहाल आगे की करवाही पुलिस द्वारा शुरू कर दिया गया है ,आरोपी महिला का अपने ससुराल वालों के साथ कोट में पहले से ही केस चल रहा है ,आरोपी महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात है,

महिला पुलिस इंस्पेक्टर अपनी मां के साथ रविवार को सुबह अपने ससुराल आई और थोड़ी समय बाद एक के बाद एक कई थपड़ अपने ससुस को लगाने लगी , कमरे मे सीसीटीवी लगा है यह बात शायद महिला को याद नही था या उसने ध्यान नही दिया ,जिसकी वजह से यह सारा वारदात सीसीटीवी मे रेकॉर्ड हो गया है जिससे महिला पुलिस इंस्पेक्टर की परेशानी बड़ गयी है,यह vedio सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement