Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः जादू- टोना के शक में महिला को जमकर पीटा

छत्तीसगढ़ः जादू- टोना के शक में महिला को जमकर पीटा

By Rakesh 

Updated Date

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी थाना क्षेत्र के गोबरदहा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां जादू-टोना के शक में महिला के साथ जमकर मारपीट की गई।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बता दें कि गोबरदहा की रहने वाली बुधनी साहू को उसी पंचायत के कुछ लोगों ने जादू-टोना के शक में वहां से ले जाकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। साथ ही साथ त्रिशूल जैसे नुकीले हथियार से माथे पर चोट पहुंचाकर प्रताड़ित किया गया।

इसके बाद पीड़िता ने सिंगरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आज तक मारपीट करने वाले आरोपियों के ऊपर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम रही। पुलिस का कहना है कि महिला के साथ जहां मारपीट हुई है वहां के नजदीकी थाने में जाए। इसके बाद पीड़ित महिला के परिवार वालों ने रघुनाथनगर थाना व बलंगी चौकी में भी इसकी शिकायत की। लेकिन अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Advertisement