Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः लक्सर में नशे पर रोक लगाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ः लक्सर में नशे पर रोक लगाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By Rakesh 

Updated Date

लक्सर। लक्सर क्षेत्र के नशा विरोधी महिला संगठन की महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर क्षेत्र में नशे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन ने जिलाधिकारी को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा।

पढ़ें :- हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक

संगठन की महिलाओं ने कहा कि लक्सर नगर के अधिकांश मोहल्लों के किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में हैं। युवा दिनभर नशे में रहते हैं। नशे के लिए किशोर और युवा अक्सर घर के सामान भी बेच दे रहे हैं। बाहर भी घटनाओं को अंजाम देते हैं। परिवारवालों के विरोध करने पर नशेड़ी घरवालों के साथ मारपीट करते हैं।

खासतौर पर महिलाओं के साथ बदसलूकी और बदतमीजी करने से नहीं चूकते हैं। संगठन की महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र की पुलिस शिकायत करने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है। महिलाओं ने नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Advertisement