Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः रोहतक में गला घोंटकर युवक की हत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणाः रोहतक में गला घोंटकर युवक की हत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज

By Rakesh 

Updated Date

रोहतक। रोहतक के सांघी गांव में गला घोंटकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव सांघी गांव चिड़ी रोड स्थित नाले में पड़ा मिला। मृतक के गले पर घोंटने व चोट के निशान मिले हैं। जिसके बाद परिवार वालों ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या की आशंका जताई है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

वहीं पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। रोहतक के सांघी गांव निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राकेश (28) खेतीबाड़ी करता है और अविवाहित है। 1 फरवरी को उसका भाई राकेश घर से खेत जाने की बात कहकर गया था। जब राकेश के पास फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद राकेश को ढूंढने का प्रयास करने लगे।

पता लगने के बाद उसके भाई राकेश का शव चिड़ी रोड़ पर शराब ठेके के पास मिली। वहीं उसके साथ सुनील व रामफल भी मौजूद थे। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई राकेश की गला घोंटकर हत्या की गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रामफल, विकास व सुनील उर्फ भोला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने जाकर साक्ष्य जुटाए।

Advertisement